नौगांव uttarkashi,, जट्टा कोल्ड स्टोर के समीप गुरुवार को (युवा हिमालय स्नैक्स एंड ट्रीट्स बेकरी) का उद्घाटन हुआ है। उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल और बेकरी के फाउंडर के पिता रामस्वरूप बंधानी (पोस्टमास्टर) ने रिबन काटकर किया है। उद्घाटनकर्ताओं ने संचालक को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
गुरुवार को विकासखंड के नौगांव–राजगढ़ी मोटर मार्ग पर (जट्टा) निकट कोल्ड स्टोर के पास (युवा हिमालय स्नैक्स एंड ट्रीट्स बेकरी) का शुभारंभ हुआ है। प्रो. राइटर Er संजय बंधानी ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि बेकरी में बंद, बिस्किट, क्रीम रोल, मंडवे के बिस्किट, ब्रेड, केक, पेस्टी, रस, पेटीज 24 घंटे उपलब्ध है। कोई किसी भी समय आकर सामान खरीद सकता है। उन्होंने लोगों से एक बार सेवा का मौका देने की अपील की है। इस मौके पर सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।