नौगांव uttarkashi,, विकासखंड नौगांव के मुंगरा गांव में शादी की जिद पर अड़ी युवती के साथ आज तड़के करीब 3 बजे ससुराल पक्ष ने मारपीट कर युवती को घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने लड़की को घायल अवस्था में सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि मामला पुरोला थाने का है, लेकिन मौके पर पहले बड़कोट पुलिस पहुंची, पुरोला थाने की पुलिस ने यहां आने में करीब 4 घंटे लगा दिए, जिससे ग्रामीणों का पुरोला थाना पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।
ज्ञातव्य हो प्राइवेट डेंटल क्लीनिक चला रहे डॉक्टर ने एक युवती को पहले प्रेम–प्रसंग के जाल में फंसाया। तीन साल तक अफेयर चलाने के बाद अब शादी से मुकरने लगा। जिसके बाद लड़की ने 6 महीने पहले डॉ रवि परमार के घर पर डेरा डाल रखा है। और अपने लिए न्याय की गुहार लगा रही है। और लड़के के परिजन युवती को स्वीकारने को तैयार नहीं हैं। रविवार तड़के करीब 3:30 डॉ रवि परमार के परिजनों ने युवती के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। लड़की के चीखने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस और लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उधर मुंगरा गांव के ग्रामीणों का आरोप है मामला पुरोला थाने का है, लेकिन मौके पर बड़कोट पुलिस पहले पहुंची। उन्होंने पुरोला थानाध्यक्ष और नौगांव चौकी प्रभारी के खिलाफ देरी से पहुंचने पर भारी रोष जताया है। और इनको तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन को चेताया है।
युवती के अनुसार डॉ रवि परमार से वर्ष 2020 में पहचान हुई थी, उसके बाद प्रेम प्रसंग बढ़ने पर शादी का झांसा देता रहा और अब शादी से मुकर रहा है। पीड़ित युवती पुलिस महानिदेशक सहित महिला आयोग को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगा चुकी है। बीते वर्ष दिसम्बर में युवती ने अपने प्रेमी रवि परमार के खिलाफ पुरोला थाने पर तहरीर दी थी, तब रवि परमार ने फिर युवती को शादी के लिए तैयार होने का झांसा देकर तहरीर वापिस कारवाई। और गवाहों के सामने लिखित शर्त नामा देकर मार्च माह में शादी करने की बात कबूली, लेकिन बाद में फिर मुकर गया। लड़की MA बीएड है, वर्ष 2021 में हुई एलटी परीक्षा में दो नम्बर से उसका चयन रुक गया था, लड़की का कहना है की सरकारी नौकरी न लगने के बाद प्रेमी डॉ रवि के व्यवहार में अचानक बदलाव आया और शादी के लिए मुकरने लगा व दूरी बनानी शुरु कर दी। वहीं लड़के के पिता त्रेपन सिंह परमार का कहना है कि उक्त युवती जबरन हमारे घर पर बैठी है, बेटे का उससे कोई तालुक नहीं है।
लड़की के भाई का तड़के 3:30 पर कॉल आया है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लड़की को उपचार हेतु सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया है। उसके बाद आगे की कारवाई अमल में लाई जाएगी। – सुरेंद्र सिंह भंडारी, सीओ बड़कोट।