- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का नाम
Delhi/uttarkashi,, जिले के मोरी ब्लॉक के निवासी समग्र विकास की आकांक्षाओं को संजोते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों संकल्प सप्ताह के शुभारंभ समारोह के साक्षी बने। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन एवं जन-प्रतिनिधियों ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदण्डो की कसौटी पर बेहतर प्रदर्शन कर स्थानीय निवासियों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
देशभर के 500 ब्लॉकों के साथ जिले का मोरी ब्लॉक आकांक्षी विकास कार्यक्रम (एबीपी) के लिए चिन्हित किया गया है। आकांक्षी ब्लॉकों में सामाजिक-आर्थिक विकास की योजनाओं को प्रभावी तरीके से संचालित कर तय समय के भीतर विभिन्न मापदण्डों पर ब्लॉक को राज्य एवं राष्ट्रीय औसत के स्तर पर या इससे आगे पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल स्वच्छता, कृषि आदि तय क्षेत्रों में किए जाने वाले काम के आधार पर रैंकिंग कर ब्लॉकों के प्रदर्शन को नियमित आकलन किया जाएगा।
एबीपी के तहत कार्यक्रम के शुरूआती दौर में आगामी 3 से 9 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करने के अवसर पर मोरी ब्लॉक प्रमुख बचन सिंह पंवार, बीडीओ शशि भूषण बिंजोला, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नितेश रावत सहित ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह देवजानी (खेडमी) रितेश रावत (पुजेली), जसवंत सिंह (दणगाण गाव), विशन लाल (ओसला), सुबेन्द्र सिंह (पेंसर) भी भारत मंडपम में मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और मोरी ब्लॉक मुख्यालय से उपजिलाधिकारी देवाननद शर्मा सहित ब्लॉक के कार्मिक और जनप्रतिनिधि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम से जुड़े। मोरी ब्लॉक के मोताड़ , नैटवाड़, खरसाड़ी, आराकोट, नानई, चिंवा, जखोल, पावतल्ला, कोटगांव एवं गैचवाणगाव आदि जगहों पर भी प्रधानमंत्री के संबोधन को देखने सुनने की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री द्वारा आकांक्षी ब्लॉकों के विकास के लिए की गई पहल से उत्साहित स्थानीय लोग इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुक थे। प्रधानमंत्री के संबोधन में आकांक्षी ब्लॉकों के विकास के रोडमैप और पिछड़े इलाकों को विकास की अग्रणी पांत में लाने की प्रतिबद्धता से अभिभूत मोरी के निवासी आखिर तक कार्यक्रम से जुड़े रहे और पूरी तन्मयता से प्रधानमंत्री को सुनते रहे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए भरोसा जताया है कि यह कार्यक्रम उनकी जिन्दगी में बदलाव लाने में कामयाब होगा। डीएम कार्यक्रम के तहत तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी अधिकारियों व क्षेत्रीय कर्मचारियों को जुट जाने की अपील करते हुए संकल्प सप्ताह के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए।