आराकोट/मोरी uttarkashi,, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बुधवार को विधानसभा पुरोला के दूरस्थ ब्लॉक मोरी के चिंवा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन (लागत 1 करोड़ 99 लाख 62 हजार) का लोकार्पण कर उद्घाटन किया। जिसके लिए ग्रामीणों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और विधायक दुर्गेश्वर लाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि इस विद्यालय का भवन वर्ष 2019 की भीषण आपदा से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से छात्रों को अध्ययन करने के लिए अपना भवन ही नहीं था, छात्रों को खुले में पठन–पाठन करना पड़ रहा था। धामी सरकार ने नए भवन का निर्माण करवा छात्रों की समस्याओं का समाधान कर नए भवन की सौगात दी है। इस कार्य के लिए विधायक ने सीएम धामी का जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विधायक ने विद्यालय के लिए भूमि दान करने वाले लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। साथ ही विद्यालय की अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
ये रहे उपस्थित
पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, पूर्व प्रधान जयराम चौहान, मंडल महामंत्री सुखदेव राणा, सुमन रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज चौहान, उपेन्द्र चौहान, प्रकाश चौहान, जितेन्द्र चौहान, संजय रावत, प्रदीप राज, सतीश चौहान, मोहनलाल सहित अन्य भाजपाई रहे।