मोरी uttarkashi,, विकासखंड के एक दर्जन से अधिक गांव में शनिवार तड़के हुई ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
काश्तकार अनीत राणा और हरमोहन रांगड़ ने जानकारी देते बताया कि शनिवार तड़के करीब 3 बजे मोरी विकासखंड के नैटवाड़ क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल नष्ट हो गई है। ब्लॉक के गैन्चवाड़ गांव, कलाप, पैंसर, पोखरी, धेवरा, नैटवाड़, हलटाड़ी, सुन्चाड़ गांव, पांसा, लुदराला, कुनारा आदि गांवों में काश्तकारों की धान, चौलाई, राजमा, मंडुवा सहित दलहन की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द मौके पर जाकर क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।