बड़कोट uttarkashi,, जानकीचट्टी में बीते रात्रि को हुई अतिवृष्टि से यमुना नदी उफान पर आ गई। नदी के तेज बहाव में 03 खच्चर व 01 मोटरसाइकिल बह गई। नदी के बहाव से जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे का कटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड के दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। यमुनोत्री में नदी के किनारे बनी पुजारी महासभा की कक्ष और स्ट्रीट लाइट क्षतिग्रस्त हो गई। नदी के बहाव में मंदिर का जनरेटर भी बह गया। साथ ही राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केंद्र के यमुना नदी के तीव्र बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। यमुनोत्री राष्ट्रीय मार्ग डबरकोट, हनुमानचट्टी, बनास के पास मलबा आने से बंद था। जिसे NH बड़कोट द्वारा जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है।