पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान ने आज मुख्यालय पुरोला में प्रेसवार्ता की है। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा का “एक साल बेमिसाल” रहा है। एक साल के कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष के नेतृत्व में भराड़ीसैन विधानसभा हो या देहरादून में आमजन, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र/राज्य की भाजपा सरकार को चेताया गया है। साथ ही जानकारी देते कहा कि पार्टी द्वारा देशभर में “जय भारत सत्याग्रह” शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत “जवाब दो मोदी जी और धामी जी” पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा। पोस्ट कार्ड के माध्यम से उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी और किरण नेगी को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम धामी को पोस्ट कार्ड भेजे जा रहे हैं। यह अभियान 17 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आमजन को जागरूक करने को कहा है।
प्रेसवार्ता में ये रहे उपस्थित : नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल, बिहारी लाल शाह, जिला महासचिव दिनेश चौहान, नौनियाल सिंह, राकेश रतूड़ी, राजेंद्र नेगी, शीशपाल शर्मा, हरीश वर्मा, सोबत राणा, शीशपाल राणा, मुकेश रावत आदि रहे।