नौगांव uttarkashi,, समाज में फैली कुरुतियों को खत्म करने के लिए नौगांव, मुलाना व देवलसारी के ग्रामीणों द्वारा एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विचार–विमर्श करने के बाद मेहंदी रस्म, शराब परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्ति/परिवार का सामाजिक बहिष्कार के साथ 51 हजार का दंड का प्राविधान किया गया है।
यमुनाघाटी में इन दिनों एक अच्छी पहल देखने को मिल रही है। लोगों द्वारा महापंचायत का आयोजन कर समाज में फैली कुरुतियों को मिटाने के लिए शादी समारोह और सामूहिक कार्यों में शराब पीने-पिलाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया गया। शर्तों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों और परिवारों के सामाजिक बहिष्कार के साथ ही 51 हजार दंड का प्राविधान किया गया है। इससे पहले विकासखंड नौगांव के पल्ली मुंगरसंती पट्टी में महापंचायत का आयोजन कर मेंहदी रस्म और शादी समारोह में शराब परोसने पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है। वहीं वल्ली मुंगरसंती पट्टी में इन सब चीजों पर प्रतिबंध लगाने के लिए 30 अप्रैल को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस नौगांव में डीपीसी मेंबर विजय पाल रावत द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया है।