Uttarkashiक्राइमस्वास्थ्य

नैटवाड़ वन विभाग बैरियर के पास बोलेरा कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल

मोरी uttarkashi,, नैटवाड़ -सांकरी मोटर मार्ग पर बीते रात्रि वन विभाग बैरियर के बोलेरा कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त। वाहन में 3 लोग थे सवार। तीनों घायल CHC मोरी में उपचाराधीन हैं।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार देर रात्रि (करीब 8:50 बजे ) को नैटवाड़-सांकरी मोटर मार्ग पर स्थान नैटवाड़ बैरियर के समीप एक बोलेरो कैम्पर वाहन (UK07TB3075) दुर्घटनाग्रस्त होकर 15 मीटर नीचे जा गिरा। हादसे में वाहन सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

घायलों के नाम

  • गड्डू (20) पुत्र सुरपुर लाला निवासी सेवा।
  • अनुज (17) पुत्र ज्यानू लाल उम्र 17 वर्ष निवासी धारा जखोल।
  • नन्दी (23) पुत्र हीरू लाल निवासी जखोल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button