पुरोला uttarkashi,, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी में आज प्रवेशोत्सव/वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों का मन मोहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिमोहन नेगी का विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों ने ढोल–नगाड़ों व स्कूली बैंड के साथ फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी और खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया है। उसके बाद बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते नगर अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। और बड़े मंचों पर अपना हुनर दिखाने के लिए निखार आता है। कार्यक्रम में बालक–बालिकाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों के कार्यक्रमों से अतिथियों और दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से बाल कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। वहीं प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत ने विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत 05 वर्षों में छात्र संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। जिसका पूरा श्रेय विद्यालय स्टाफ उदय चौहान, सुखदेव नोटियाल व दीपिका कंडियाल को जाता है।
ये रहे उपस्थित : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, प्रभारी सीआरसी खड़क्यासेम त्रेपन सिंह रावत, प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह रावत, जेष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि लोकेंद्र रावत, प्रधान धर्मेंद्र सिंह रावत, बिजेंद्र पंवार, प्रवीन कुमार, मनोहर पंवार, सुरेंद्र चौहान, दलवीर रावत, आशीष नेगी, अंकित चौहान सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।