पुरोला uttarkashi,, कमल नदी में लकड़ी बीनने गए दो युवक जल स्तर बढ़ने से बीच में फंसे, ग्रामीणों और पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर किया युवकों का सफल रेस्क्यू। दोनों स्वस्थ।
मानसूनी सीजन के चलते नदी/नाले कब उफना जाएं, जिसका किसी को अंदाजा नहीं। इसलिए आजकल नदी/खड्ड के किनारे जाने से लोगों को परहेज करना चाहिए। हम यह इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मंगलवार तड़के सुबह जनपद उत्तरकाशी के पुरोला तहसील के अंतर्गत सौंदाडी–स्वील के पास दो युवक कमल नदी में बहकर आई लकड़ी को बीनने गए थे, इसी दौरान कमल नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे वह नदी के बीच फंस गए। उन्होंने शोर–शराबा किया, जिसकी आवाज स्विल गांव के ग्रामीणों ने सुनी तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी व खुद रस्सी लेकर घटना स्थल पहुंचे। उसके बाद पुलिस/फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे युवकों का सफल रेस्क्यू किया। जिससे दोनों युवक सकुशल सुरक्षित बच गए।
नदी में फंसे युवक
- कपिल (27) पुत्र सादुलिया निवासी सौंदाड़ी, पुरोला उत्तरकाशी।
- रोशन (42) पुत्र अब्बू लाल निवासी स्विल पुरोला उत्तरकाशी
रेस्क्यू टीम
- हेड कांस्टेबल, प्रमोद नेगी
- हेड कांस्टेबल, प्रवीण राणा
- फायरमैन, मुन्ना सिंह
- फायरमैन, विक्रम शर्मा
- सिपाही, विपिन शर्मा
- गौतम चौहान, संदीप स्थानीय युवा।