पुरोला uttarkashi,, जनपद के पुरोला नगर पालिका में आरा मशीन के नीचे कमल नदी में फंसी गाय को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कंधों पर उठाकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला है। इस काम के लिए लोगों द्वारा पुलिस और स्थानीय युवाओं की खूब प्रशंसा की जा रही है।
आपको बताते चलें कि नगर पालिका के पुरोला–नौगांव रोड़ पर सोमवार सुबह आरा मशीन के पास कमल नदी में एक गाय फंस गई थी। जिसकी भनक लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सूचना थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत को दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने चौकी बाजार से पुलिस/फायर सर्विस की टीम को आवश्यक उपकरण के साथ मौके पर भेजा। उसके बाद टीम द्वारा नदी में फंसी गाय को स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
टीम में ये रहे शामिल : हेड कांस्टेबल प्रवीण राणा,
हेड कांस्टेबल प्रमोद नेगी, फायर मैन मुन्ना सिंह, विक्रम शर्मा , स्थानीय निवासी शानू रावत, टेंपो चालक सुमन लाल आदि।