मोरी uttarkashi,, जनपद के तहसील मोरी के अंतर्गत सालरा गांव के भेड़पालक की बकरियां आजकल नुरानू के जंगलों में है, बीते रात्रि (रविवार) करीब 2 बजे ग्रामीणों के बकरियों/भेड़ों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे करीब 30 बकरियों/भेड़ों की मौत हो गई। भेड़ पालकों ने स्थानीय प्रशासन से मौके का मुआयना कर उचित मुआवजे की गुहार लगाई है। सूचना मिलने के बाद राजस्व प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।