Uttarkashiवन विभाग

गुलदार को पकड़ने के लिए NAUGA0N में वन विभाग ने लगाए 2 पिंजरे और 06 ट्रैप कैमरे, रात्रि गश्त बढ़ाई 

नौगांव uttarkashi,, नगर पंचायत नौगांव के वार्ड–6/7 में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने बुधवार को 2 पिंजरे और 06 ट्रैप कैमरे लगाए हैं। साथ ही लोगों से उक्त स्थान पर रात्रि में अकेले अनावश्यक आवागमन न करने की अपील की है।

अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की मुंगरसंती रेंज के नौगांव नगर पंचायत के वार्ड–6/7(धारी/सौली) क्षेत्र में एक महीने के भीतर गुलदार के बाइक सवारों पर किए गए हमलों को देखते डीएफओ बड़कोट रविन्द्र पुंडीर के निर्देशन में एसडीओ साधु लाल पलियाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन कर्मियों द्वारा रात्रि में गश्त की जा रही है। 2 पिंजरे और 06 ट्रैप कैमरे लगाए हैं। साथ ही लोगों से रात्रि में अकेले न घूमने व सफर करने से बचने की अपील की है। इसके अलावा विभाग द्वारा क्षेत्र में मानव–गुलदार संघर्ष के रोकथाम को रोड साईड पर जागरूकता संबंधी साईन बोर्ड और लाइट लगाई गई है। क्षेत्रीय वन कर्मियों द्वारा जागरूकता संबंधी पम्पलेट स्थानीय ग्रामीणों को बांटे जा रहे हैं एवं ग्राम स्तर पर मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा गुलदार के हमले से जख्मी अंकित ग्राम बिंगसी तहसील बड़कोट को मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि के अंतर्गत मुआवजा धनराशि का कुछ अंश दे दिया गया है।

“फॉरेस्ट इंजीनियरिंग“ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट DF0 और SD0 के निर्देशन में “फॉरेस्ट इंजीनियरिंग“ पर नव नियुक्त वन दरोगा ,वन आरक्षी तथा अन्य फिल्ड कर्मियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत वन क्षेत्राधिकारी सुभाष नौटियाल द्वारा दिया गया। Renjar रवाईं रेंज शेखर सिंह राणा ने बताया कि प्रशिक्षण में फिल्ड कर्मियों को भवन निर्माण, चैक डैम, रिचार्ज पॉन्ड, प्राकलन बनाने और फिल्ड स्तर पर वानिकी संबंधी जरूरी जानकारी दी गई। DFO ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से  निश्चित रूप से फिल्ड कर्मियों के कार्य कौशल में अभूतपूर्व सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button