Uttarkashiक्राइमवन विभागस्वास्थ्य

NAUGA0N सौली बैरियर के पास गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर फिर मारा झपटा, जख्मी

  • छमरोटा गांव में 1 माह के अंदर 10 बकरियां, 3 गाय, 1 घोड़े को निवाला बना चुका है गुलदार

नौगांव uttarkashi,, नगर पंचायत में इन दिनों गुलदार का आतंक बना है। जिससे लोगों में भय व्याप्त है। गुलदार अबतक 4 लोगों को हमला करके जख्मी कर चुका है। बीते देर रात (मंगलवार) को भी 2 अन्य युवकों को हमला कर घायल कर दिया है। वहीं दूसरी और छमरोटा गांव में भी गुलदार का आतंक बना है। यहां 1 माह के अंदर 10 बकरियां, 3 गाय, 1 घोड़ा बनाया निवाला बना चुका है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

गुलदार के हमले से घायल युवकों (विनीत चौहान (24) नैनबाग और विवेक रावत (25) बड़कोट द्वारा yamunotri times news portal के संपादक से फोन कॉल कर बताया कि हम दोनों देहरादून से बड़कोट आ रहे थे। इसी दौरान नगर पंचायत नौगांव के वार्ड–7 सौली जंगलात बैरियर से मात्र 100 मीटर पहले घात लगाए बैठे गुलदार ने उनपर हमला बोल दिया। जिससे दोनों युवक जख्मी हो गए। दोनों को वन विभाग के कर्मचारियों/बैरियर के पास रह रहे लोगों ने CHC नौगांव में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। लगातार हो रही एक के बाद एक घटना से लोगों में दहशत बनी है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

“विभाग मामले को लेकर संजीदा है। गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए उक्त स्थान पर जल्द 2 पिंजरे लगाए जाएंगे, परमिशन मिल चुकी है”। – रविन्द्र पुंडीर, DF0 अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button