मोरी uttarkashi,, मोरी–त्यूणी मोटर मार्ग पर वन विभाग बैरियर के पास आज एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में 2 लोगों की घटना स्थल दर्दनाक मौत और एक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
थानाध्यक्ष मोरी SI रणवीर सिंह चौहान से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर सायं करीब 8:30 बजे तहसील मोरी अंतर्गत मोरी-त्यूणी मोटर मार्ग पर वन विभाग बैरियर के पास एक पिकअप वाहन संख्या (UK16CA2248) अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंचे प्रशासन/पुलिस ने घने अंधेरे के बीच रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को खाई से बाहर निकालकर सीएचसी मोरी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। और तीसरे घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंम्भीर देखते हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया है। मृतकों के शव का पंचायत नमा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सूचित कर दिया गया है।
पिकअप सवारों के नाम
- गंभीर घायल नाम : प्रमोद (31) पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम मोड़ा तहसील मोरी।
- मृतकों के नाम : जगदीश (40) पुत्र हरि किशन चौहान निवासी ग्राम मोड़ा और जयपाल (42) पुत्र बालम सिंह निवासी बलावट दोनों तहसील मोरी।