चिन्यालीसौड़ uttarkashi,, चमियारी रोड पर आज मरगांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 6 लोग घायल। 7 लोग थे कार में सवार। सूचना पर पहुंची धरासू पुलिस ने सभी को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
थानाध्यक्ष धरासू इस्पेक्टर दिनेश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1:40 एमडीटी से सूचना प्राप्त हुई कि चमियारी रोड पर ग्राम मरगांव के पास एक कार (एसप्रेसो– UK09B6960) दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे लगभग 100 मीटर दूर जा गिरी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को खाई से बाहर निकला। वाहन में चालक सहित 07 लोग थे। हादसे में एक महिला की मौके पर मृत्यु हो गई है। अन्य 6 घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया गया। जहां वह उपचाराधीन हैं। वाहन गमरी पीपल खण्डा से बादूं पुजार गांव डुण्डा जा रहा था। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
वाहन सवारों के नाम
- मृतक : वन्दना (30) पत्नी मंगल मोहन मिश्रा निवासी गमरी गांव, चिन्यालीसौड़।
- घायल : चालक मनीष (28) सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम पुजार गांव पट्टी भण्डारस्यू तहसील डुण्डा।
- घायल : कविता (29) पत्नी गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तहसील चिन्यालीसौड़।
- घायल बच्चे : नन्दनी (8) दिव्यम (6) पुत्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी और देवांश (4) और दीपक (8) पुत्र गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी।