नौगांव uttarkashi,, नगर पंचायत नौगांव में गुलदार की धमक लगातार बनी है। गुलदार अब तक कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। बीते रात्रि को वार्ड–6 धारी के पास मंजियाली गांव निवासी बाइक सवार पर गुलदार ने झपटा मार कर जख्मी कर दिया। जिसका उपचार सीएचसी नौगांव में किया गया। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत बनी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से घायलों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बीते माह (मई) में भी गुलदार ने 2 बाइक सवारों को भी हमला कर जख्मी कर दिया था।
नगर पंचायत नौगांव के निवासी अनुज रावत (अन्ना), जयमोहन रावत के अनुसार शुक्रवार सायं करीब 9 बजे शूरवीर सिंह रावत 35 वर्ष निवासी मंजियाली गांव अपने मोटरसाइकिल से नौगांव बाजार आ रहा था। इसी दौरान वार्ड–6 में धारी के समीप घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। इस हमले में शूरवीर रावत का बायां पैर/हाथ जख्मी हो गया। गनीमत रही इसी दौरान पीछे से अन्य बाइक सवार आए, जिनके होहल्ला मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। युवक का सीएचसी नौगांव में उपचार किया गया। उसके बाद घर भेज दिया है। इधर गुलदार के लगातार हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से उक्त स्थान पर गश्त बढ़ाने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ऐसे नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन को चेताया है।