पुरोला uttarkashi,, “एक साल नई मिसाल” कार्यक्रम के तहत आज तहसील परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार और जिला महामंत्री पवन नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में सभी विभागों द्वारा जनता की समस्या के निराकरण और केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे। इससे पहले भाजपाइयों ने सीएम धामी द्वारा सीएचसी पुरोला और पीएचसी मोरी का उच्चीकरण करने के लिए नगर से होते तहसील तक आभार रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय और पीएचसी मोरी को सीएचसी में तब्दील करने और पूर्व में लंबित पड़ी सड़कों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए सीएम का धन्यवाद किया है। शिविर में वन विभाग, स्वास्थ्य, बाल विकास, सहकारिता, डेरी विकास, पशुपालन, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों विभागों द्वारा अपने–अपने स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में लोगों अपनी पीएम किसान निधि खाते में नहीं आने व पेंशन से संबंधित शिकायत दर्ज की गई। जिनका अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में समां बांधा।
शिविर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहिन ब्रह्माकुमारी सुषमा द्वारा 300 लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई।
ये रहे उपस्थित : जिला महामंत्री पवन नौटियाल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, राजपाल पंवार, मोरी प्रमुख बचन पंवार, पूर्व नगर अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद शाह, नवीन गैरोला, ओम प्रकाश नौडियाल, लोकेश उनियाल, सरदार सिंह, दिनेश उनियाल, लोकेंद्र कंडियाल एसडीएम देवानंद शर्मा, वीडीओ राजेंद्र जोशी सहित गणमान्य लोग व जनता मौजूद रही।