बड़कोट uttarkashi,, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के अथक प्रयासों से बड़कोट–पौंटी पुल और सुनाल्डी–डांडा गांव मोटर मार्ग डामरीकरण कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने मार्गों के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर विधायक और मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं विधायक डोभाल ने बड़कोट–पौंटी पुल (तिलाडी) तक एवं सुनाल्डी-डांडा गांव मोटर मार्ग डामरीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने आमजन की हितों को देखे उक्त दोनों मार्गों को राज्य योजना के अंतर्गत वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। संजय डोभाल ने जब से विधायक कुर्सी पर काबिज हुए हैं। तब से लगातार आमजन की सेवा में तन मन ढंग से लगे हुए हैं। उनके 1 वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा के अंतर्गत 07 मोटर मार्गों के डामरीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक डोभाल क्षेत्रीय जनता की समस्या को के समाधान के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं।
ज्ञातव्य हो कि बड़कोट–पौंटी पुल (तिलाडी) मोटर मार्ग पर डामरीकरण कराने को लेकर विभिन्न संगठन करीब 30 वर्षों से धरना/प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन अब जाकर वित्तीय स्वीकृति मिली है। यह मोटर मार्ग लगभग 50 से अधिक गांव को जोड़ता है।