मोरी uttarkashi,, जनपद उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बीते रात्रि को हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। बारिश के बाद नदी/नाले उफान पर हैं। सालरा बदाऊ गांव के पास मटियानी व नगजाल खड्ड में बादल फटने से किसानों के खेत बह गए। खड्ड पर बनी पुलिया खतरे की जद में आ गई। मोरी–पुरोला मोटर मार्ग खरसाडी के पास उफनाए बरसाती नाले के कारण अवरुद्ध है। सड़क पर मलबा तथा बड़े–बड़े बोल्डर आए है। यहां पर खड़ी कार (टाटा पंच) वाहन स्वामी अर्जुन चौहान निवासी ग्राम देवजानी बोल्डरों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। मोरी–पुरोला मोटर मार्ग खरसाडी के पास उफनाए बरसाती नाले के कारण अवरुद्ध हुए सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी से मलबा हटाकर मोटर मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया गया है।