क्राइमराजनीतिसामाजिक

Breking news : पुरोला लव जिहाद मामला, विशेष समुदाय के लोगों की दुकानें 17वें दिन भी बंद, डीएम अभिषेक रुहेला ने लोगों से की शान्ति कायम करने की अपील

पुरोला uttarkashi,, नाबालिग बालिका को समुदाय विशेष के युवक और एक अन्य युवक द्वारा भगाकर ले जाने वाले प्रकरण को लेकर मचे बवाल के बाद शांति व्यवस्था कायम कराने आज जिलाधिकारी और एसपी पुरोला पहुंचे है। डीएम की अध्यक्षता में तहसील में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विचार–विमर्श किया गया। साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। डीएम ने समुदाय विशेष के लोगों को व्यापार मंडल और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर अपने प्रतिष्ठान खोलने को कहा है। वहीं मुस्लिम व्यापारियों ने अधिकारियों को बताया कि हमारी दुकानों के आगे धमकी भरे पोस्टर लगने के बाद डर सा लगा है। इसलिए दुकान खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

पुरोला तहसील में आज आयोजित “शांति समिति” की बैठक में डीएम अभिषेक रुहेला व पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने नाबालिग अपहरण मामले के बाद पनपे हालातों को लेकर एसडीएम देवानंद शर्मा, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी व एसएचओ खजान सिंह चौहान के साथ व्यापार मंडल और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समीक्षा की। बैठक में व्यापार मंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि हमने किसी भी मुस्लिम दुकानदार को पुरोला से जाने को नहीं कहा है, जो लोग दुकानें बंद कर गए भी हैं, वह अपनी स्वेच्छा से गए हैं। स्थानीय लोगों का आक्रोश बस इस बात का है कि समुदाय विशेष के लोग अपराधी टाइप के लोगों को चिन्हित करने में अपना सहयोग नहीं देते हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन/पुलिस पर बाहरी रेडी/फेरी वालों का सही ढंग से सत्यापन न करने का आरोप लगाया है। कहा स्थानीय प्रशासन को बाहर से व्यापार करने आने वाले हर वर्ग के अपराधों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें। जिससे क्षेत्र में माहौल खराब होने वाली स्तिथि ही उत्पन्न न हो। वहीं बैठक में मौजूद विशेष समुदाय के कबाड़ का व्यवसाय करने वाले रियायत अल्ली ने बताया कि हम यहां 45 वर्षों से काम कर रहे हैं, हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा 15 jun को बुलाई गई महापंचायत व पूर्व में दुकानों के बाहर चस्पा किए गए धमकी भरे पोस्टर से मन में डर का माहौल है। पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने व्यापार मंडल और जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है। साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी समुदाय के व्यापारियों के सत्यापन करने के लिए एक एसआई तैनात करने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश सीओ बड़कोट को दिए हैं। कहा समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों के आगे विवादित पोस्टर चस्पा करने वाले मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है। दोषी पाए जाने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा।

क्या कहना है डीएम का..

डीएम अभिषेक रुहेला ने दोनों समुदायों के लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने व किसी के भी बहकावे में न आने की अपील की। उन्होंने समुदाय विशेष के व्यवसायियों से व्यापार मंडल जनप्रतिनिधियों सहमति से दुकानें खोलने की अपील की। साथ ही एसडीएम को पुलिस राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिससे अपराधों पर लगाम लग सके। कहा समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों के आगे पोस्टर चस्पा कर माहौल खराब करने वालों की गहनता से जांच की जा रही है। मामले में दोषी पाए जाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 15 jun को संभावित महापंचायत को लेकर डीएम का कहना है कि प्रशासन को किसी भी संगठन द्वारा अभी तक किसी प्रकार की सूचना नहीं है।

वहीं पुरोला में 15 jun को स्थानीय लोगों द्वारा प्रस्तावित महापंचायत को लेकर समाजसेवी राजपाल पंवार का क्या कहना है सुने..

बैठक में ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, नगर अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, बलदेव रावत, बलदेव असवाल, राजेंद्र शर्मा, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, अरविंद पंवार, सतीश चौधरी, कविंद्र असवाल, सोनू कपूर, उपेंद्र शर्मा, महिदेव असवाल, दिवाकर उनियाल, बिहारी लाल शाह, मीना सेमवाल, अनिता, बाले खां, रईस, अशरफ, जावेद, शेफ अली सहित अन्य लोग रहे।

जाहिद के बयान का पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के लोगों ने किया खंडन : पुरोला से पलायन कर चुके दुकानदार/भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाहिद द्वारा सोशल मिडिया में जारी बयान का पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के लोगों ने खंडन कर दिया है। उन्होंने जाहिद के बयान को बेबुनियादी करार दिया। सुने क्या कहना है इनका…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button