- सीएम का दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरा समाप्त, देहरादून रवाना
Uttarkashi,, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, शक्ति मंदिर एवं हनुमान मंदिर में पूजा–अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। उसके बाद लोनिवि निरीक्षण भवन परिसर में अयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए “सीमान्त गांवों का विकास कैसे हो” विषय पर स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स के साथ संवाद किया। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों, पूर्व सैनिक संगठन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद एवं भेंट वार्ता की। इस मौके पर सीएम ने शौर्य स्थल के सौंदर्यीकरण एवं टीन शेड बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा शौर्य स्थल में प्रतीक्षालय का निर्माण हेतु स्थानीय विधायक सुरेश चौहान की विधायक निधि से धनराशि की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
“सीमान्त गाँवों का विकास कैसे हो” विषय पर स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री धामी के समक्ष सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाये गए। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज सीमांत गांवों के विकास को प्राथमिकता से लिया जा रहा है। वाइब्रेंट विलेज के तहत सीमांत क्षेत्रों में बसे गांवों को विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा राज्य सरकार, सरकारी नौकरियों के साथ युवाओं को स्वरोजगार की ओर भी जोड़ रही है। सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए होमस्टे जैसे सम्भावनासील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यस्था हेतु भी कारगर प्रयास किये जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड में सरकार शिक्षा एवं चिकित्सा पर विशेष ध्यान दे रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों लोगों को मुफ्त में इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा वर्तमान में चार धाम यात्रा गतिमान है। चार धाम यात्रा उत्तराखंड की लाइफ लाइन है। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के प्रत्येक मामले को गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ ले रही है। आज केंद्र सरकार सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मोदी जी के नेतृत्व में सेना और ज्यादा सशक्त, शक्तिशाली और साधन सम्पन्न हुई है। कहा कि पर्वत माला मिशन के तहत उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को रोप-वे से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें यमुनोत्री धाम भी शामिल है । वरुणावत पर्वत को भी रोपवे से जोड़ने पर कार्य किया जाएगा। हर्षिल जैसी सीमांत क्षेत्रों में सेब की बागवानी को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार ने एप्पल मिशन में धनराशि का प्रावधान 6 करोड़ से बढ़ाकर 35 करोड़ कर दिया है। जिससे अधिक से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति को संवारने का कार्य किया जा रहा है। प्रमुख धार्मिक स्थलों को भव्य एवं दिव्य बनाने पर लगातार कार्य जारी है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। चारधामों को जोड़ने के लिए चौतरफा सड़कों का जाल बिछ रहा है। आने वाले समय में चारधाम यात्रा विकासनगर पुरोला क्षेत्र से भी चले इस पर भी कार्य किया जा रहा है। सीएम ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उसके बाद मुख्यमंत्री देहरादून के लिये रवाना हो गए।
ये रहे उपस्थित : विधायक सुरेश चौहान, विधायक दुर्गेश लाल, विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा, डीएम अभिषेक रूहेला, पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी, भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जिला महामंत्री पवन नौटियाल, राम सुन्दर नौटियाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।