पुरोला uttarkashi,, लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के बाद से पूरे देश में कांग्रेसियों में उबाल है। पार्टी के पदाधिकारी मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आज यमुनाघाटी कांग्रेस के पुरोला ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह नेगी/नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म की। उन्होंने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अडानी की आराम फरमाती तस्वीर के बारे में सवाल पूछते उनका मोदी के साथ क्या नाता है। किंतु राहुल गांधी के भाषण के 9 मिनट बाद ही उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर शुरू कर दिया जाता हैं। साथ ही लोकसभा में राहुल के भाषण को भी संसद के रिकार्ड से हटा दिया जाता है। उन्होंने सैल कंपनियों में अडानी की 20 हजार करोड़ रुपये की हिस्सेदारी पर सवाल पूछा कि इन पैसों का श्रोत क्या है ? इनकी स्वतंत्र रूप से जांच क्यो नहीं की जाती है। कहा जिस चीनी नागरिक का हिडनबर्ग की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, उस चीनी नागरिक का अडानी से क्या संबंध है , इस पर प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों है? कहा भाजपा सरकार अडानी की स्वतंत्र जांच न कराकर राहुल पर अर्नगल आरोप लगा रही है। कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर लोकतंत्र का गला घोंटकर हिटलर शाही लाना चाहती है, लेकिन आमजन सब जान चुका है। उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। प्रेसवार्ता में ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल देशराज राणा, विजय सिंह, अखिलेश रावत उपस्थित रहे।
Check Also
Close