- शहरी विकास मंत्रालय ने पार्किंग निर्माण को दी हरी झंडी, नगरवासियों ने सरकार का जताया आभार
नौगांव uttarkashi,, नगर पंचायत नौगांव में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने से नगरवासियों को जमा के झाम कुछ राहत मिल सकती है। पार्किंग निर्माण के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने 40 प्रतिशत ( 03 करोड़ 93 लाख की प्रथम किस्त जारी भी कर दी है।
यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव नौगांव में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होने जा रहा है। शहरी विकास निदेशालय देहरादून द्वारा इसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है। पार्किंग निर्माण होने से नौगांव के लोगों को जाम के झाम से निजात मिल सकेगी। पुरोला मोटर मार्ग पर बजाज शोरूम के सामने 0.290 हेक्टेयर भूमि पर पार्किंग का निर्माण किया होना है। पार्किंग निर्माण की लागत 09 करोड़ 83 लाख 50 हजार रुपए है। निर्माण की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को मिली है। नगरवासी पिछले काफी समय से राज्य सरकार से जाम के झाम से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे थे। अब जाकर राज्य सरकार ने मामले का संज्ञान लेते नौगांव नगर पंचायत में मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण को मंजूरी देते कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को 40 प्रतिशत का भुगतान कर 03 करोड़ 93 लाख की प्रथम किस्त जारी भी कर दी है। जिससे पार्किंग निर्माण के जल्द तैयार होने की उम्मीद जग गई है। दूसरी ओर नगर पंचायत नौगांव में 2 करोड़ 75 लाख की लागत से सरफेस पार्किंग निर्माण कार्य गतिमान है। नगरवासी पूर्व प्रमुख यशवंत कुमार, समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना), अरविंद परमार (गुड्डू), प्रकाश रमोला, रणबीर सिंह रावत, आनंद परमार, अर्जुन राणा, पूर्व पार्षद श्याम लाल, विपिन रमोला, वीरेंद्र डोभाल, विपिन रावत, हरीश रावत, सुशील राणा, वीरेंद्र रावत (वीरू), अंकित कुमार, प्रदीप रावत जय मोहन रावत, प्रमोद राणा, ऋषि मोहन परमार, राकेश जैन, संदीप डोभाल, अंकित रावत, दिनेश धीमान आदि का कहना है कि नगर में दोनों पार्किंग के बनने से यात्रा सीजन में लगने वाले जाम से कुछ राहत मिल सकेगी। उन्होंने पार्किंग निर्माण कराने के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।