रुद्रपुर udham singh nagar,, विजिलेंस की टीम ने RTO ऑफिस रूद्रपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी को 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा है। विजिलेंस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी। गाड़ी के आरसी कागजातों को ट्रांसफर करने के आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी द्वारा आरसी बनाने के एवज में 4000/- रूपये की मांग की गई। लेकिन वह रिश्वत देने में असमर्थ है, तथा वह उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। उसके बाद विजिलेंस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से 4000/- रूपये (चार हजार रूपय) की रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा । निदेशक सतर्कता वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरष्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है।