पुरोला uttarkashi,, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज विभिन्न स्कूलों में “सड़क सुरक्षा कार्यक्रम” के तहत यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी है। साथ ही लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है।
उत्तरकाशी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित ‘सड़क सुरक्षा कार्यक्रम’ में यातायात पुलिस एवं एआरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढाया गया। इस दौरान छात्र/छात्राओं को ट्रैफिक नियम (बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना, तीन सवारी, ओवर स्पीड, बाईक स्टंट, आदि) की व्यापक जानकारी देते सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु चलाई जा रही स्कीम गुड सेमेरिटन व ट्रैफिक आई एप की विस्तृत जानकारी दी। बीते शुक्रवार को यातायात व एआरटीओ की टीम द्वारा हरि सिंह राजकीय इण्टर कॉलेज गंगोरी मे छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान, एआरटीओ जितेन्द्र सिंह, TSI वीरेन्द्र सिंह, ASI लक्ष्मण चुफाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण रहे।
पुरोला
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज सिविल जज मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ‘सड़क सुरक्षा कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जज मीनाक्षी शर्मा ने छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते लोगों को जागरूक करने की अपील की। परिवहन विभाग द्वारा छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधित (बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना, तीन सवारी, ओवर स्पीड, बाईक स्टंट) सहित यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। वहीं स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कुमोला तिराहे पर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इससे पहले मोरी इंटर कॉलेज और अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला में छात्र–छात्राओं से को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारियां दी गई। इस मौके पर पीएलवी दर्शन लाल, चंद्रकला सहित अन्य लोग रहे।