Uttarkashiप्रशासनयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

SDM अलकेश नौडियाल का पुरोला पहुंचने पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत, गरीबों को बताया प्रेरणास्रोत

पुरोला uttatkashi,, एसडीएम अलकेश नौडियाल ने कहा कि इस खुशी को जाहिर करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है, मेरे प्रेरणास्रोत मेरे क्षेत्र/राज्य के गरीब लोग हैं, जिनकी कोई मदद नहीं करता है। उनके लिए हमेशा से मेरे मन में एक भावना रही है, कि मैं उनकी किस तरीके से मदद कर सकूं। किसी भी तरीके से, मुझे लगा एडमिनिस्ट्रेशन में आकर आप सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं। क्योंकि आपके पास सारे रिसोर्सेस होते हैं। आपके पास पूरी गवर्मेंट मशीनरी होती है, उसका आप बेहतर तरीके से गरीबों को उभारने में अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आप बने हैं, यही हमेशा मेरा मोटिवेशन रहा है। यहां तक पहुंचने का सबसे बड़ा श्रेय मेरे माता–पिता को जाता है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की “राज्य सेवा परीक्षा 2021” में 6th रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बने PCS अलकेश नौडियाल का शनिवार को पहली बार पुरोला पहुंचने पर रिश्तेदारों/परिचितों ने ढोल–नगाड़े की धुन पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। उसके बाद नगर पालिका के हॉल में ‘उत्कृष्ट नागरिक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। समारोह में लोगों ने PCS अलकेश नौडियाल का फूलमाला पहनाकर, मोमेंटो भेंट करते शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि अलकेश नौडियाल ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में 6वीं रैंक प्राप्त कि जो रवांई क्षेत्र के साथ जनपद उत्तरकाशी के वासिंदों के लिए गर्व की बात है। कहा अलकेश नौडियाल क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सभी को अलकेश से सिख लेकर अपना सुनहरा भविष्य बनना चाहिए। सम्मान समारोह के समापन पर कार्यक्रम में पहुंचने वालों को sdm अलकेश के पिता शिक्षक चंद्रमोहन नौडियाल और माता सुलोचना ने तह दिल से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुनें क्या कहना है एसडीएम अलकेश नौडियाल का …

ये रहे उपस्थित : जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, कथावाचक शिवप्रसाद नौटियाल, गोविंद राम नौटियाल, पूर्व शिक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण, अधिवक्ता धर्म सिंह नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अम्मीचंद शाह, बलदेव रावत, बलदेव असवाल, राजपाल पंवार, अर्जुन रावत, नवीन गैरोला, जगमोहन नौडियाल, टिकाराम नौडियाल, बालकृष्ण नौडियाल, बद्री प्रसाद नौडियाल, मदन सिंह नेगी, चमन प्रकाश नौडियाल, राकेश सेमवाल, अनिल नौडियाल, मनमोहन नौडियाल, कुलदीप बिजल्वाण, सुरेश जोशी, अंकित पंवार, अमित नौडियाल, कैलाश नौडियाल, सहित परिजन/परिचित अन्य गणमान्य लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button