Uttarkashiराजनीति

गणेश चतुर्थी के मौके पर उत्तरकाशी BJP परिवार को मिला अपना ‘नवनिर्मित दफ्तर’

Uttarkashi,, गणेश चतुर्थी के मौके पर भाजपा उत्तरकाशी परिवार को अपना नया कार्यालय मिल गया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, संगठन मंत्री अजय, महामंत्री आदित्य कोठारी ने विधिवत पूजा–अर्चना के बाद रिबन काटकर नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।

जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी के ज्ञानसु स्तिथ नवनिर्मित भाजपा कार्यालय में शनिवार सुबह से ही विधिवत मंत्रोउच्चारण के साथ हवन–यज्ञ और पूजा- अर्चना के बाद कार्यालय का उद्घाटन किया है। कार्यालय के लोकार्पण के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यसभा सदस्य/अध्यक्ष प्रदेश भाजपा महेन्द्र भट्ट, जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, संगठन महामंत्री अजय और महामंत्री आदित्य कोठारी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया है। भाजपा उत्तरकाशी परिवार द्वारा मुख्य अतिथियों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ‘हम उस कालखंड से गुजरे हैं, जब लोग बीजेपी से परहेज करते थे। लेकिन अब भाजपा परिवार विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन चुकी है। इसको ध्यान रखते अब समूचे देश के हर जिले में भाजपा पार्टी के कार्यालय कई तैयार हो चुके हैं, कई जगह भवन तैयार हो रहे हैं और कई प्रस्तावित है।

संगठन महामंत्री अजेय ने संगठन विस्तार, पार्टी गतिविधियों की चर्चा कर सभी को अपनी भागीदारी करने का आग्रह किया। जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी भाजपा को नवनिर्मित कार्यालय की बधाई दी है। साथ ही संगठन के मजबूती पर जोर देने की अपील की।

जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी भाजपा सतेंद्र सिंह राणा ने कहा कि जनपद में पार्टी के पास अपना कार्यालय नहीं था, जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।  कार्यालय बनने से कार्यकर्ताओं के निर्माण के लिए और संगठन के कार्यों को गति देने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यह कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए दफ्तर ही नहीं, बल्कि संस्कार केन्द्र है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में बीजेपी के 18 करोड़़ 80 लाख सदस्य थे। 2024 में भारतीय जनता पार्टी 1 से लेकर इस संख्या को 28 करोड़ सदस्यता बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कम से कम 100 सदस्य बनाने होंगे। हमे हर बूथ पर जाकर समाज के हर वर्ग से, हर क्षेत्र से लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवानी है। इसके लिए अभी से सभी लोग जुट जाएं।

ये रहे उपस्थित : प्रदेश संयोजक कार्यालय निर्माण समिति उत्तराखंड आशीष गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार, सत्ते सिंह राणा, सूरत राम नौटियाल, केदार सिंह रावत, रामसुंदर नौटियाल, आनंदी राणा, नारायण सिंह चौहान, किशोर भट्ट, रमेश चौहान, मुरारीलाल भट्ट, भूपेंद्र चौहान, स्वराज विद्वान, महामंत्री पवन नौटियाल, नागेन्द्र चौहान, लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गंगाडी, चंडी प्रसाद भट्ट, अतोल रावत, ललिता सेमवाल, सबिता भट्ट, बविता , सरिता, नौटियाल ,नंदा, सावित्री मखलोगा सहित पूरा उत्तरकाशी भाजपा परिवार रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button