- फाइनल में बेस्टी गांव ने रौन को 2 विकेट से हराया
पुरोला uttarkashi,, पहाड़ों जिलों में प्रतिभा की कमी तो नहीं है, लेकिन संसाधनों का बहुत अभाव है। ग्रामीण युवा खेतों में क्रिकेट खेलने को मजबूर हैं। यमुनाघाटी में इन दिनों खेत/खलियानों से फसलें निकाली जा चुकी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो चुके हैं। विकासखंड पुरोला के महर गांव में दुर्गा क्लब की तरफ से आयोजित (क्रिकेट प्रीमियर लीग) का समापन हो गया। टूर्नामेंट का खिताब बेस्टी गांव ने जीता। रौन गांव दूसरे स्थान पर रहा। फाइनल में रौन गांव ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 10 ओवर में 07 विकेट खोकर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेस्टी गांव की टीम ने 8 विकेट खोकर 113 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया है। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेष्ठ प्रमुख सरिता रावत, आदर्श शिक्षक पृथ्वी सिंह रावत, प्रधान धर्मेंद्र सिंह रावत, बीडीसी सदस्य जितेंद्र सिंह रावत ने शिरकत कर फाइनल मैच का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। साथ ही हमारा शरीर फिट रहता है। उन्होंने विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान अंजुल रावत, रोहित रावत, दीपेंद्र राणा, प्रशांत रावत, राजवीर रावत, बलदेव राणा सहित अन्य लोग रहे।