बड़कोट uttarkashi,, पुलिस ने 800 ग्राम भांग के साथ 3 तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ बड़कोट थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
एसएचओ बड़कोट संतोष कुंवर ने बताया है कि बुधवार को पुलिस द्वारा कन्सेरु तिराह के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यहां से गुजर रहे 3 संदिग्ध को पूछताछ के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर तीनों अमरपाल, अजेन्द्र पंवार व रोहित चौहान के पास से क्रमशः 310 ग्राम, 250 ग्राम व 240 ग्राम ( कुल 800 ग्राम ) चरस बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ बड़कोट थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम कार्यवाही गतिमान है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
- अमरपाल (50) पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला बागपत उत्तरप्रदेश।
- अजेंद्र (42) पुत्र स्व रामनिवास पंवार निवासी ग्राम सबग थाना छपरोली बागपत उत्तरप्रदेश।
- रोहित (28) पुत्र चांद पाल चौहान निवासी ग्राम किरठल थाना रमाल जिला बागपत उत्तरप्रदेश।
पुलिस टीम
- एसआई संजय सोलंकी
- हेड कांस्टेबल अनिल रावत
- हेड कांस्टेबल मोहन ठाकुर
- हेड कांस्टेबल नरेश बडोनी