पुरोला uttarkashi,, हुडोली गांव के गैंडा नामे तोक में देर शाम (बुधवार) को शॉर्ट सर्किट के कारण आवासीय भवन में आग धधक उठी। देखते ही देखते आवासीय भवन आग के आघोष में समा गया। जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही आगजनी से किसी प्रकार की जन/पशुहानी नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड के साथ मिलकर आग को काबू पाते फैलने से बचा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा देने की अपील की है।
आगजनी से तीन परिवार बेघर हुए हैं। किसी के हतायत होने की सूचना नहीं है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। – मोहन सिंह कठैत, थानाध्यक्ष पुरोला।
आगजनी से पीड़ित : उपेन्द्र सिंह और अरविन्द सिंह पुत्र जबर सिंह निवास हुड़ोली गांव तहसील पुरोला उत्तरकाशी।