मोरी uttarkashi,, विकासखंड के देवजानी गांव में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में बनी गौशालाओं का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष बना है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है।
देवजानी गांव में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में कुछ गौशालाएं स्वीकृत हुई थी जिनका कि तीन वर्ष पूर्व निर्माण भी हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि 35 हजार रूपये की लागत से गौशालाएं बनाई गई थी जिसमें विकासखंड कार्यालय से उनके खातों में 13,13 हजार जमा कर दिए गए, शेष धनराशि का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाकी धनराशि का विभागीय कर्मचारियों द्वारा गबन कर दिया गया है। ग्रामीण ऋषिराम, सुंदर सिंह, देवेंद्री, शेर सिंह, गजेंद्र सिंह, वासुदेव, मनमोहन सिंह आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कर गौशालाओं का भुगतान कराने की मांग की है।