नौगांव uttarkashi,, विकासखंड के ग्रामसभा मंजियाली में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया है। फाइनल मैच हिना क्लब मंजीयाली प्रथम और पलेठा के मध्य खेला गया।जिसमें पलेठा की टीम ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
हिना क्लब मंजियाली द्वारा पूर्व की भांति इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसका आज समापन जो गया है। फाइनल मैच हिना क्लब मंजियाली प्रथम और पलेठा के मध्य खेला गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना) ने खिलाड़ियों का परिचय करने के बाद रिबन काटकर किया है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पलेठा की टीम ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया है। समापन के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि अनुज रावत (अन्ना) ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने खेल/खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। कहा ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए, जिससे प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान मंजियाली प्रकाश रावत, नरेश राणा, प्रदीप रावत, अंकित जिनी, जयमोहन रावत, अरविंद रावत, विजय बत्रा सहित सभी क्रिकेट प्रेमी रहे।