- सरकार द्वारा चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या सीमित करने व ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था वाले फैसले से नाराज हैं लोग
बड़कोट uttarkashi,, चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या सीमित करने व ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था के खिलाफ पंडा पुरोहितों व यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने आज बड़कोट बाजार में भारी बारिश के बीच महा आक्रोश रैली निकालकर सरकार का पुतला दहन किया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर फैसलों को वापस लेते यात्रा को पूर्व की भांति संचालित करने का आग्रह किया है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन को चेताया है।
मंगलवार को बड़कोट में पंडा/पुरोहितों और चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, व्यापारियों और घोड़ा/खच्चर संचालकों ने भारी बारिश के बीच बड़कोट में एकत्रित होकर मुख्य बाजार में महा आक्रोश रैली निकालकर मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री का पुतला दहन किया है। उन्होंने एसडीएम जितेंद्र कुमार के माध्यम से सीएम धामी को पत्र भेजकर निर्णयों को जल्द वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या सीमित करने व ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू कर यात्रा से जुड़े व्यवसायियों के रोजगार पर डाका डाला है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से व्यवसायियों के हितों को देखते निर्णयों को वापस लेने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन को चेताया है।
प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल : पुरुषोत्तम उनियाल, सोबन सिंह राणा, हैप्पी असवाल, अनिल चौहान, महावीर पंवार, मनमोहन चौहान, दीपक चौहान, आनंद रावत, अजय राणा, विद्यासागर रतूड़ी सहित अन्य लोग रहे।