- खेड़मी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा किया गया भव्य स्वागत, रेशमा शाह ने पारंपरिक व्यंजनों का उठाया लाभ, स्थानीय परिधान में सज धज कर ग्रामीणों के साथ की नए गानों की सूटिंग
मोरी uttarkashi,, अपने नए गानों की सूटिंग के लिए टीम के साथ खेड़मी गांव पहुंची लोक गायिका रेशमा शाह का ग्रामीणों द्वारा फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया है। उन्होंने दो दिन के प्रभास के दौरान स्थानीय परिधान में ग्रामीणों के साथ नए गानों की सूटिंग की है। साथ ही लोकल व्यंजनों का लुफ्त उठाया है।
उत्तराखण्ड की लोक गायिका रेशमा शाह ने अपनी टीम के साथ यमुनाघाटी के सड़क विहीन गांव खेड़मी पहुंचकर नए गानों की सूटिंग की है। गांव पहुंचने पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह, अनिल पंवार सहित दर्जनों युवाओं एवं बुजुर्गों ने रेशमा का भव्य स्वागत किया। रेशमा शाह ने टीम/ग्रामीणों के साथ अपने नए गानों की सूटिंग की है। ग्रामीणों ने पौराणिक मूलभूत विषय पर आधारित गाने को खूब सहारा है। साथ गानों की सूटिंग में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया है। ग्रामीणों ने डायरेक्टर प्रवीन ढौंडियाल, रेशमा शाह व टीम के सदस्यों को नए गानों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। उम्मीद जताई है की नए गानों को दर्शकों का ढेर सारा स्नेह मिलेगा। ग्राम प्रधान सुरेंद्र देवजानी का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ की रेशमा शाह दूरस्थ गांव पहली बार आई है। इससे पहले वह कई गांव कई मिल पैदल चलकर ग्रामीण स्तर से जुड़ी संस्कृति को जीवित कर उसे संवारने का कार्य कर चुकी है। रेशमा शाह आज देश ही नहीं विदेशों में भी चेहती बनी है। लोक गायिका रेशमा शाह ने ग्राम पंचायत खेड़मी पारंपरिक व्यंजनों सहित खान–पान और रहन–सहन की प्रशंसा करते सभी का आभार जताया है।