- साथ ही डबरकोट में नासूर बने डेंजर जोन पर स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाने की मांग
बड़कोट uttarkashi,, पाली गांव में आयोजित (अठोड़) भेड़ालों के घर आगमन के मौके पर आयोजित मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी के ओएसडी मुलायम सिंह रावत को क्षेत्रीय समाजसेवियों ने धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी तक हरिद्वार एवं देहरादून से रोडवेज की बस सेवाएं संचालित कराने और डबर कोट के पास स्थाई वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि चारों धामों में यमुनोत्री धाम प्रथम होने के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा यहां अभी तक रोडवेज की बस सेवाएं शुरू नहीं की गई है।
“अठोड़ मेले पाली में पहुंचे मुख्यमंत्री के OSD मुलायम सिंह रावत को भी यमुनाघाटी और यमुनोत्री धाम से जुड़ी मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया गया है। विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल को भी इस संबंध में पहले ही अवगत कराया जा चुका है”।–महावीर सिंह पंवार ‘माही’ समाजसेवी।
यमुनोत्री धाम चारधाम यात्रा का प्रथम धाम है और इसका मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी है लेकिन अभी तक देश प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता की सुविधाओं के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा यहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवाएं संचालित नही की जा रही हैं जिससे यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों सहित बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के युवा समाजसेवी महावीर सिंह पंवार ‘माही’ ने बताया कि क्षेत्रीय जनता गत कई वर्षों से यहां स्थानीय जनता एवं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए देहरादून व हरिद्वार से जानकीचट्टी तक सीधी रोडवेज की बस सेवा संचालित कराने की मांग कर रहे है लेकिन कोई भी उनकी फरियाद सुनने को तैयार नही है। उन्होंने बताया कि यमुनोत्री धाम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरकोट में नासूर बने डेंजर जोन पर स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाने और कुथनौर से फूलचट्टी तक राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति को सुधारने की मांग भी क्षेत्रीय जनता द्वारा गत कई वर्षों से की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से दोनो मागों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।