नौगांव uttarkashi,, विकासखंड के नौगांव गांव में आज भद्रेश्वर महाराज का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गांव से बाहर ब्याही ध्याणियों द्वारा भद्रेश्वर महाराज के लिए खुद के सहयोग से 2 लाख 50 हजार रुपए का चांदी का मुकुट (सर का ताज) बनाकर भेंट किया है। ग्रामीणों द्वारा ध्याणियों को गिफ्ट स्वरूप सर पर पहने जाने वाला ढांटू दान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक भेष–भूषा पहनकर रासों/तांदी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया गया।
जनपद के यमुनाघाटी के विकासखंड नौगांव में इन दिनों भद्रेश्वर महाराज के मेलों की धूम है। बीते शुक्रवार को मुंगरा गांव में भद्रेश्वर महाराज का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आज नौगांव गांव में भद्रेश्वर महाराज का मेला बड़े हर्षोलास के साथ संपन्न हुआ है। मेले में गांव से बाहर ब्याही करीब 150 ध्याणियों ने अध्यक्षा रामप्यारी देवी निवासी मुलाना वार्ड– 7 नगर पंचायत नौगांव की रेखदेख में 2 लाख 50 हजार रुपए से शिव जटा मुकुट का स्वरूप तैयार किया। जो आज सभी ध्याणियों की उपस्तिथि में भद्रेश्वर महाराज को भेंट किया गया है। भक्तों ने देवता को चावल, श्रीफल, चुनरी चढ़ा कर पूजा–अर्चना करते अपने व परिजनों के सुख, समृद्धि की कामना की है। ग्रामीणों द्वारा सभी ध्याणियों को गिफ्ट स्वरूप सर पर पहने जाने वाला ढांटू दान दिया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने पारंपरिक भेष–भूसा पहन कर रासों, तांदी नृत्य की प्रस्तुति देकर मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया है। देवता आज शाम रात्रि प्रभास के लिए मुलाना गए हैं। रविवार को वहां आयोजित मेले में भक्तों को अपना आशीर्वाद देंगे। मेले में सभी ग्रामीण और बाहर से आए मेहमान उपस्थित रहे।