Rudraprayag,, केदारनाथ में फिर हेलीकॉप्टर हादसा, गौरीकुंड–त्रिजुगीनारायण के जंगल में हादसा। हादसे में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत। आर्यन कंपनी का है हेलीकॉप्टर। खराब मौसम बताई जा रही हादसे की वजह। सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर (मस्तूरा) गुप्तकाशी से उड़ान भरकर जा रहा था केदारनाथ। सोनप्रयाग के ऊपर घास काट रहे नेपालियों ने वीडियो जारी कर दी सूचना। पुलिस/प्रशासन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए जांच के आदेश। यूकाड़ा और डीजीसीए ने चारधाम हैली सेवा पर लगाई रोक।
“रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। एसडीआरएफ स्थानीय प्रशासन एवं रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं”। – pushkar singh dhami, सीएम उत्तराखंड।