पुरोला uttarkashi,, नए विकासखंड बिल्डिंग का आज ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने समस्त ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और वीडीओ की उपस्तिथि में रिबन काटकर शुभारंभ किया है। उसके बाद भवन के अंदर विधिवत पूजा/अर्चना करने के बाद हवन यज्ञ किया गया। अब विकासखंड का सारा स्टाफ एक बिल्डिंग मिलेगा।
विकासखंड भवन के उद्घाटन के मौके पर ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि भवन का लोकार्पण 10 जून को सीएम पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों द्वारा किया गया था। जिसका आज रिबन काटने के बाद विधिवत पूजा/पाठ और हवन यज्ञ कर उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि अल्प समयावधि में तैयार किए गए भवन में आज से सभी अधिकारी एक ही जगह मिलेंगे। जिससे आम जनमानस/जनप्रतिनिधियों को सहूलियत मिलेगी।
विकासखंड अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी ने जानकारी देते बताया कि नई बिल्डिंग 1 करोड़ 57 लाख की लागत से तैयार हुई है। इसका शिलान्यास नवम्बर 2021 में हुआ था। भवन में सभा कक्ष सहित मनरेगा सैल, अकाउंट रूम, कम्प्यूटर कक्ष, प्रतीक्षा सहित सात कक्ष बने है। नए भवन में महिला व पुरुषों के लिए अलग–अलग शौचालय बने हैं। जिससे अब जनमानस व जनप्रतिनिधियों को कठिनाइयों का सामना नहीं उठाना पड़ेगा।
ये रहे उपस्थित : जेष्ठ प्रमुख सरिता पंवार, कनिष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, प्रदेश प्रधान संगठन सचिव अरविंद पंवार, प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत, प्रधान कंडियाल गांव बिजेंद्र पंवार, राजपाल पंवार, गोविंद पंवार, धर्मलाल दौरियाल, चमन, धर्मेंद्र, प्रवीन, प्रवीन कुड़ियाल, भारत सिंह, जगदीश कुमार, किशन सिंह, हरिमोहन, योगेश, अमित चौहान सहित अन्य प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।