पुरोला uttarkashi,, अंतराष्ट्रीय योग दिवस (21 jun) के तत्वाधान में (जीएमवीएन) गढ़वाल मंडल विकास निगम पुरोला के पर्यटक आवास गृह में साप्ताहिक योग शिविर का आज से शुभारंभ हो गया है। जिसमें पहले दिन पर्यटकों/स्थानीय लोगों को योग की क्रियाएं सिखाई गई। शिविर 24 jun तक चलेगा।
जीएमवीएन (पर्यटक आवास गृह) पुरोला के प्रभारी राकेश बंधानी ने जानकारी देते बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी के निर्देश पर साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर 24 jun तक निरंतर चलेगा। योग शिविर निशुल्क है। शिविर में कोई भी आकर योग की क्रियाएं सीख सकता है। कहा योग शिविर में आसन, मुद्रा, प्राणायम, प्रत्याहार,आसन, नियम, यम, धारणा, ध्यान सहित अन्य क्रियाएं कराई जा रही है। उन्होंने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से योगा शिविर में बढ़–चढकर प्रतिभाग करने की अपील की है। इस दौरान पर्यटकों के साथ–साथ कर्मचारी दीप चंद, धीरपाल रावत, देवेंद्र राणा, हर चरण सहित स्थानीय लोग रहे।