उत्तरकाशी,, डॉ. आरसीएस पवांर ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी का पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ.आरसीएस पंवार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जनपद में मुख्यतः चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण एवं सरकार द्वारा संचालित की जा रही समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के साथ समस्त स्वास्थ्य सूचकांको को बेहतर करने की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
डॉक्टर RCS पंवार का परिचय : डॉ. RCS पवांर मूल रूप से जनपद चमोली के पांडूकेश्वर से हैं। इनकी पहली नियुक्ति सन् 1994 में बेस चिकित्सालय, श्रीनगर गढ़वाल में हुई वहां पर उन्होंने 06 साल तक आर्थोपैडिक सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं दी। और विगत दो वर्षों से कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून में चिकित्सा अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।