बड़कोट/पुरोला uttarkashi,, बीते रात जनपद में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। पुरोला में रतेड़ी गांव के ऊपर बादल फटने से छाडा खड्ड ने भारी तबाही मचाई है।छाडा खड्ड से सटे कई मकानों, भवनों, दुकानों में भाई मलबा घुस गया है। एक कार व एक बाइक और 04 पुलिया बह गई है। पुरोला में मालगाड़, कमल नदी, छाडा खड्ड के उफान पर आने से कई नाली लाल धान से लहलहा रहे खेत बह गए हैं। कुफारा, करड़ा, रतेडी, मेहराना, पुरोला गांव, नेत्री, चंदेली, पोरा, स्वील में कमल नदी ने ग्रामीणों की करीब 100 नाली जमीन बह गई है। सुनारा छानी के पास तलडा गांव को जोड़ने वाली पुलिया बह गई है। पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन से मौके का मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं कमल नदी के पास अस्पताल के पीछे की दीवार, रास्ता और नदी किनारे पोरा को जोड़ने वाली सड़क वॉसआउट हो गई है। कुमोला खड्ड से सटे दो लोगों के मकानों को भारी खतरा बना है। साथ ही कई लोगों के खेत बह गए हैं।
किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। मूसलाधार बारिश से तहसील क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। –देवानंद शर्मा, एसडीएम पुरोला।
बड़कोट
barkot,, यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी/राजतर के पास बरसाती नालों से रोड पर भारी मलवा आ गया, जिससे वहां पर रोड पर खडे कई वाहन मलबे में दब गये हैं, वहीं पास में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय/छात्रावास में भी रात्रि में पानी घुस गया। एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीओ सुरेंद्र भंडारी, पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षित स्थान/कमरे में इकट्ठा किया गया, सभी सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुयी हैं, वाहनों के दबने व अन्य नुकसान का राजस्व की टीम द्वारा आंकलन किया जा रहा हैं। इसके अतरिक्त डाबरकोट, जर्जर गाड व अन्य स्थानों पर भी यमुनोत्री हाईवे बंद है, जहां पर मार्ग को सुचारु किया जा रहा है।