पुरोला uttarkashi,, खेल मैदान में आज से मार्च पास्ट के साथ 3 दिवसीय जनपद स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन सभी 6 विकासखंडों से आए खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है।
पुरोला खेल मैदान में आज बुधवार से जिला स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का मार्च पास्ट परेड के साथ शुभारंभ हो गया है। खेलों की शुरुआत गत वर्ष खेलों के “चैंपियन” जूनियर हाईस्कूल चंदेली के छात्र कृतन सिंह की ग्राउंड में मशाल दौड़ व जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवम ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया है। उसके बाद मार्च पास्ट परेड का निरीक्षण कर खेलों में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते शुभकामनाएं दी है। साथ ही खेलकूद एवं गौरवशाली संस्कृति संबंधित क्रियाकलापों को बढ़ाने हेतु आयोजक मंडली को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। खेल प्रतियोगिता में जनपद के सभी 6 विकासखंड के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में छात्राओं ने रंग बिरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें दर्शकों ने खूब सहारा है। खेल महाकुंभ में हाई जंप, लॉन्ग जंप,भाला/चक्का फेंक, लंबी/शॉर्ट रेस, कब्बड़ी, खो–खो सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं।
ये रहे उपस्थित : जिला खेल समन्वयक शूरवीर सिंह पडियार, राजेन्द्र गुसांई, ब्लॉक समन्वयक रघुवीर सिंह रावत पुरोला, राकेश राणा भटवाड़ी, सुशील गुसांई डुंडा, बृजमोहन भट्ट चिन्यालीसौड, विनोद असवाल नौगांव, रमेश चौहान मोरी, कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी, मनोहर पंवार, विनोद रतूड़ी, सुरेन्द्र चौहान, चरण असवाल, पृथ्वी सिंह रावत, त्रेपन सिंह रावत, अरविंद पंवार, दिनेश चौहान, गोविंद पंवार, राजपाल पंवार, बलदेव रावत सहित अन्य लोग रहे।