राजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य
Trending

स्वास्थ्य विभाग और बुरांश प्रोजेक्ट के तत्वाधान में मनाया गया “वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे”

पुरोला uttarkashi,, स्वास्थ्य विभाग, बुरांश प्रोजेक्ट एवम  के तत्वाधान में आज “वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे” मनाया गया है। इस मौके पर चिकित्सकों द्वारा मेंटल हेल्थ के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने आज के परिवेश में अपने मस्तिक को किस तरह संतुलित रखा जाए उसके लिए जरूरी टिप्स दिए गए। पुरोला में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र एवं बुरांश प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वाधान मे “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिव्यांग संगठन को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर अभिजीत डोगरा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि आजकल की इस दौड़–भाग भरी जिंदगी में हर कोई मानसिक दबाव से गुजर रहा है। लेकिन, बहुत कम लोग ही इसे अहमियत देते हैं। इस अनदेखी के कारण वह मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन, एंजाइटी से लेकर हिस्टीरिया, डिमेंशिया, फोबिया जैसी मानसिक का शिकार हो जाते हैं। हम सब लोगों के लिए अपने शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही मानसिक सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि दोनों स्वास्थ्य एक दूसरे पर निर्भर होते हैं। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी है। बुरांश प्रोजेक्ट की फील्ड कार्यक्रम अधिकारी भागीरथी रानी द्वारा बुरांश परियोजना की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। उसके बाद बुरांश टीम द्वारा नाटक के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।

इस दौरान कांग्रेस नेता बिहारी लाल शाह, डॉ एलम सिंह पंवार, सीएचसी बीपीएम प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट डॉ विनय प्रकाश, सहायक प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान) बीएलजे गवर्नमेंट पीजी कॉलेज राजीव नौटियाल, प्रकाश राज एवं दिव्यांग संगठन, मातृ शक्ति संगठन एवं ब्रह्मा कुमारी संस्थान से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button