मोरी uttarkashi,, टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पुरोला विधानसभा संयोजक/विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी ब्लॉक के आराकोट क्षेत्र के विभिन्न गांव में जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे है। विधायक ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करने की अपील की है।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के आराकोट/बंगाण क्षेत्र के कलीच गांव, बलावट, मौण्डा , चींवा, झोटाड़ी, गोकुल, बरनाली, डगोली, माकुड़ी, किरानू, दुचानू, आराकोट, ईशाली, गांवों में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट करने के लिए जनसम्पर्क किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहा है, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचा है। जिसके कारण देश में गरीबी कम हुई है, और भारत दुनियां की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र आराकोट/बंगाण में अनेकों योजनाओं को आगे बढ़ाया है। जिसके लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए हैं। इसमें सड़कें, मोटर/झूला पुल, स्कूल भवन, अस्पताल तथा बाढ़ से बचाव के लिए करोड़ों रुपए के सुरक्षात्मक कार्य चल रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
ये रहे उपस्थित : मंडल अध्यक्ष मोरी ईश्वन पंवार, सांकरी दर्शन रावत, विधानसभा विस्तारक डॉ भान सिंह नेगी, सोबेंद्र चौहान, सूरज रावत, जयराम चौहान, चमन रावत, प्रधान जसवंत पंवार, उमेन्द्र आस्टा, मनमोहन चौहान, शक्ति केन्द्र संयोजक संजय रावत, डॉ राजेन्द्र सिंह राणा सहित अन्य रहे।