राजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य

सफलता : पुरोला सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन से जन्मा पहला बच्चा, युवा डाक्टरों की टीम सम्मानित

“ पुरोला उपजिला चिकित्सालय में तैनात युवा डाक्टरों की टीम के संयुक्त प्रयास एवं इच्छा शक्ति से अस्पताल में पहला सफल (सिजेरियन डिलिवरी) ऑपरेशन हुआ। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं”। – डॉ बीएस रावत, प्रभारी सीएमओ उत्तरकाशी।

पुरोला uttarkashi,, उपजिला चिकित्सालय पुरोला के डाक्टरों ने गर्भवती महिला का पहला सफल ऑपरेशन () किया है। इस काम के लिए डाक्टरों की टीम को खूब सराहना मिल रही है। गुरुवार को व्यापार मंडल, सामाजिक/राजनीतिक संगठन और राज्य आंदोलनकारियों द्वारा डाक्टरों की टीम को फूलमाला पहनाते प्रशस्ति पत्र और (ओडारू–जखंडी) देवता के डोली के छायाचित्र से बना मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।

आपको बताते चलें कि बीते दिवस (बुधवार) को उपजिला चिकित्सालय पुरोला में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज असवाल के नेतृत्व में पहला ऑपरेशन (सिजेरियन डिलिवरी) सफल रही। जच्चा–बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उप जिला अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को दूरस्थ विकासखण्ड मोरी के देवरा गांव की गर्भवती लक्ष्मी (19) पत्नी अशोक को तकलीफ होने के बाद पुरोला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने गर्भवती महिला की जांच करने के बाद पाया कि महिला हाईरिस्क गर्भवती है, तोड़ा विलंब होने पर दोनों को की जान को खतरा बना है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनोज असवाल द्वारा प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरन नेगी की अगुवाई में टीम गठित की गई। जिसके बाद टीम ने गर्भवती महिला का तत्काल सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया। जच्चा–बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

डाक्टरों की टीम

  • सर्जन : डॉ अर्पित,
  • एनेस्थीसिया : डॉ अंबिका,
  • नर्स : गीता परमार और अन्य स्टाफ रहा।

ये रहे उपस्थित :

  • व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, महामंत्री अंकित पंवार, सतीश चौधरी, अमित चौहान।
  • भाजपा नेता : अमीचंद शाह, राजपाल पंवार, ओम प्रकाश नौडियाल, नवीन गैरोला, वीरेंद्र चौहान सहित अन्य लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button