Uttarkashiक्राइमदेहरादूनपुलिस

सफलता : यमुनाघाटी में स्मैक का कारोबार करने वाली महिला को बड़कोट पुलिस ने दून से दबोचा

बड़कोट uttarkashi,, यमुनाघाटी के युवाओं को सूखा नशा (स्मैक) परोसने वाली महिला चढ़ी बड़कोट पुलिस के हत्थे। पिछले काफी सालों से यमुनाघाटी में स्मैक का कारोबार कर रही थी समुदाय विशेष की महिला मेराज उर्फ मेहराज। बड़कोट पुलिस ने मेराज को बीते दिवस (रविवार) को देहरादून से गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।

उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के अंतर्गत चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत कप्तान सरिता डोबाल के निर्देशन में अवैध नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है। सीओ बड़कोट देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष दीपक सिंह कठैत के नेतृत्व में थाना बडकोट पुलिस ने बीते दिवस अवैध नशे की सरगना मेराज उर्फ मेहराज (45) पत्नी मुस्तकीम निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर को राजधानी देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। मेराज स्मैक/नशीले पदार्थों की तस्करी मे काफी लम्बे समय से लिप्त है, अभियुक्ता का काफी लम्बा-चौडा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध देहरादून मे गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

ज्ञातव्य हो कि जनवरी 2025 में बड़कोट पुलिस के द्वारा सीकू उर्फ सिकदर को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना बड़कोट में मु0अ0सं0-03/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सीकू से गहन पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने पर प्रकाश में आया कि देहरादून सहसपुर में मेराज उर्फ मेहराज पत्नी मुस्तकीम नाम की महिला रहती हैं, जो स्मैक माफिया हैं जिसके विरुद्ध देहरादून में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, जो देहरादून से कई बार स्मैक/चरस (NDPS) के मामले में पहले भी जेल जा चुकी हैं। देहरादून पुलिस द्वारा मेराज के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। उक्त महिला बहुत ही शातिर किस्म की अपराधी हैं, जो सहसपुर देहरादून से ही यमुनाघाटी के नव युवकों स्मैक उपलब्ध कराती थी, जिसके एवज में वह नवयुवकों से काफी धनराशि वसूलती हैं। मेराज उर्फ मेहराज यमुनाघाटी व देहरादून में भाभी के नाम से मशहूर हैं। यह भी प्रकाश में आया कि यमुनाघाटी के नशे के आदि सभी नवयुवकों को मेराज उर्फ भाभी ही स्मैक उपलब्ध कराती है। पुलिस द्वारा मेराज के खिलाफ धारा 8/21/27(A)/29 NDPS एक्ट अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साक्ष्य एकत्र कर गहन पतारसी-सुरागरसी के उपरान्त अभियुक्ता को रविवार को उसके घर देहरादून, सहसपुर, खुशहालपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में पुलिस द्वारा अभियुक्ता मेराज उर्फ मेहराज के साथ स्मैक व्यापार में शामिल अन्य लोगों की कुंडलियां भी खंगाली जा रही है।

पुलिस टीम

  • SI भूपेंद्र सिंह रावत
  • हेड कांस्टेबल विशाल छाछर
  • सिपाही किरन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button