प्रशासनसामाजिक

पुरोला में राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम धामी के सम्मान में निकाली आभार रैली

  • 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को राज्यपाल की सहस्र स्वीकृति मिलने के बाद चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर 

पुरोला uttarkashi,, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी ने बुधवार को पुरोला में अपनी प्रमुख मांग 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर राज्यपाल की सहस्र स्वीकृति के बाद खुशी जताते सीएम धामी के सम्मान में नगर में आभार रैली निकालकर एसडीएम के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन भेजा है। उन्होंने सीएम से अन्य मांगों को जल्द अमलीजामा पहनाने की अपेक्षा की है।

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन पुरोला (यमुनाघाटी) के पदाधिकारियों ने बुधवार को पुरोला नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर से तहसील परिसर तक अपनी प्रमुख मांग 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर राज्यपाल की सहस्र स्वीकृति के बाद सीएम के सम्मान में आभार रैली निकाली है। उसके बाद उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन भेजा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि पिछले 11 वर्षों से लंबित चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की मुख्य मांग 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के बिल पर राज्यपाल के द्वारा हस्ताक्षरित करने पर सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारी में खुशी का माहौल है। कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वयं एक संघर्ष सील राज्य आंदोलनकारी हैं, और पृथक उत्तराखंड के संघर्ष में जीवन को भली-भांति जानते हैं। सीएम के अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है। जिस के लिए उनका सभी राज्य आंदोलनकारी तह दिल से धन्यवाद करते हैं। साथ ही अन्य मांगों (समान पेंशन) की मांग को अमलीजामा पहनाने की अपेक्षा करते हैं। कहा आपके नेतृत्व में राज्य में चौतरफा विकास हो रहा है जिससे शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपने साकार हो रहे हैं।

ये रहे उपस्थित : राजकीय आंदोलनकारी संगठन पुरोला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, संरक्षक पृथ्वी राज कपूर, प्रवक्ता राजपाल पंवार, गोविंद राम नौटियाल, देवेंद्र दत्त नौटियाल, हरिकृष्ण (काका), पूर्व अध्यक्ष चंद्र किशोर बिजल्वाण, मारकंडे प्रसाद गैरोला, अमीचंद शाह सहित अन्य आंदोलनकारी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button