ब्रह्मखाल uttarkashi,, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक छोर टूटने से अन्दर फंसे मजूदरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवम बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश डीएम को दिए हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाले हैं। टीएचडीसी के विशेषज्ञ और मशीनरी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। और बचाव अभियान में जुट गए हैं। इसके अलावा पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपातकालीन 108 व निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मौके पर बोरवेलिंग व टनल खुलवाने के कार्य में जुटे हैं।
सिलक्यारा टनल के भीतर बचाव अभियान लगातार जारी है, मलबा निकालने के लिए बड़ी मशीनें लगाई गई है। टीएचडीसी के विशेषज्ञ और मशीनरी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। और बचाव कार्य में जुट गए हैं। गिरते मलबे को थामने के लिए शॉर्ट कीटिंग मशीन लगाई है। उम्मीद है जल्द ही सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल दिए जाएंगे। – अभिषेक रुहेला, डीएम उत्तरकाशी।